Monday, November 7, 2011
अपने को बिजी रखें - सुखी रहेंगे
अक्सर जब हम बहुत व्यस्त होते हैं तो दुखी हो जाते हैं और कहते हैं यह भी कोई जिन्दगी है । रात दिन मेहनत करो, कार्यालय के काम, बच्चों के प्रति जिम्मेवारी के काम, पत्नी व रिश्तेदारों के प्रति जिम्मेवारी, समाज के प्रति जिम्मेवारी यानि सारे दिन में इतने काम कि हम थक जाते हैं और कहते हैं यह भी कोई जिन्दगी है । लेकिन अपने अनुभव से एक सुझाव देना चाहूंगा - आप बहुत सुखी हैं कि आप बिजी हैं । जो लोग अपने को बिजी रखते हैं वे भाग्यशाली है । यदि आपको तीन दिन तक एक जगह बिठा दिया जाए और कहा जाए कि आपको कोई काम नहीं करना है, बस एक जगह एक कमरे में बैठे रहना है, केवल आराम करना है तो आप सहन नहीं कर पायेंगे । बैचेन हो जाएंगे । किसी ने सच ही कहा है यदि किसी को सजा देनी हो तो उसे खाली बिठा दो । यदि आपको मेरी बात पर विश्वास नहीं है तो इस प्रयोग को कर के देख लें और तब अपने अनुभव बताना । इसलिए कहता हूं यदि आप अपने को बिजी रखते हैं तो सुखी हैं । हां जरुरत इस बात की है कि अपनी क्षमता के अनुसार काम करें । काम को सहजता सरलता से करने का प्रयास करें । यदि थक गये हैं तो थोडा आराम कर लें । काम को ईश्वर का आदेश समझ कर करें तो जिन्दगी देखने का दूसरा ही नजरिया पायेंगे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment