यह कैसी विंडम्बना है कि हम लोग जीवनभर दौलत कमाते रहते हैं और दौलत कमाने के लिए अपना चैन और अपना स्वास्थ्य दाव पर लगा देते है। जीवनभर कमाने की दौड में अपनी सेहत को गंवा देते हैं और बाद में उस सेहत और चैन को पाने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी और धन गंवा देते हैं। ये कैसा सच है । क्या आपने इसे समझने के लिए कभी विचार किया है। यदि नहीं,तो अभी देर नहीं हुई है । दौलत कमाना बुरा नहीं है। अपनी जरुरते पूरा करने के लिए हर आदमी कमाता है और खर्च करता है। लेकिन ध्यान रहे,आप दौलत कमाते हैं तो दौलत ही खर्च करें,अपनी सेहत और अपना चैन नहीं । वरना वही होगा जो दूसरों के साथ हो रहा है ।
No comments:
Post a Comment