Thursday, July 21, 2011
बुर्जर्गों को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर सौ प्रतिशत भरोसा न करें । मेरी बात को ध्यान से समझें । आप अपने बच्चों को सम्मान दे उन्हें अपना प्यार दें लेकिन पैसे के मामले में अपना हाथ जरा खींच कर रखें । अक्सर देखा गया है कि आज कल की संतान पैसे के लिए अपने बुजुर्ग मां बाप को अपमानित करने लगते हैं । मां बाप की दौलत पर अपना अधिकार जमाने के लिए नये नये हथकंडे अपनाते हैं । और जब मां बाप की दौलत हाथ में आ जाती है तो मां बाप को दूध में पडी मक्खी तरह फैंक देते है। । और बुजुर्ग मां बाप बुढापे में रोते तडपते अपनी बची हुई जिन्दगी एक एक दाने को तरसते हुए जीते हैं । अत यह जरुरी है कि बूढे मां बाप अपने जीते जी अपनी सम्पत्ति का बंटवारा न करें । चाहे आपके बच्चे कितने की अच्छे क्यों न हो । आपके जीवन त्यागने के बाद आपका सारा पैसा आपके बच्चों का ही तो है तब जल्दी क्यों ? सब्र से काम लें और अपना बुढापा शांति से काटे । जब तक आपके नाम सम्पत्ति है आपके बच्चे आपका जीवनपर्यन्त ख्याल रखेंगे । किसी आपने अपने जीते जी अपनी सम्पत्ति का बंटवारा कर दिया तो समझ लें आपने अपने बुढापे को तकलीफ भरा जीने के लिए मजबूर कर दिया है । फैसला आपके हाथ में है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment