Thursday, July 21, 2011

मैंने देखा है कि कुछ मध्‍यम वर्ग के लोग आजकल शेयर बाजार में पैसा लगाकर रातो रात अमीर होने का ख्‍वाब देखने लगे हैं । सच में ये ख्‍वाब ही होता है और सच्‍चाई यह है कि उनके पास जो पैसा होता है वह भी बबार्द हो जाता है यानि लुट जाता है । जरा सोचिए रातो रात कोई कैसे अमीर हो सकता है । शेयर मार्केट एक जुआ है । और जुआ आजतक किसी का न हुआ । इस शेयर मार्केट में निवेश की तरह पैसा लगाना बुरा नहीं है । यदि आपने आज पैसा लगाया है और तीन चार साल का नजरिया लेकर चलते हैं और अच्‍छे रिर्टन की उम्‍मीद करते हैं तो बात समझ में आती है । लेकिन इन्‍ट्रा डे खेलकर या फयूचर आपशन, पुट,लॉग आदि में पैसा लगाने से हो सकता है चार पाच दिन आप कुछ कमा लें लेकिन याद रखें छठे दिन आप अपना सब कुछ गंवा भी सकते है । इसलिए मेरी सलाह है कि नौकरीपेशा, मध्‍यमवर्गीय लोग अपना पैसा सुरक्षित बैंक में रखें न कि शेयर मार्केट में ।
यदि आप मेरे विचार से सहमत है तो अपने विचार भेजें ।

No comments:

Post a Comment