Monday, August 11, 2014

अपनी इच्‍छा शक्ति मजबूत बनाओं



अपनी इच्‍छा शक्ति मजबूत बनाओं
अपने बीच एक अलग व्‍यक्त्वि रखना बेहद आवश्‍यक है जो किसी की नकल न हो, दूसरों से हट कर हो । जो काम आज तक नहीं हुआ है वह अब हो सकता है । सफलता पाओ चाहे अपने तरीके से ही । जिन्‍दगी में सुख पाना है तो आलस छोडना होगा । अपनी इच्‍छाशक्ति को मजबूत बनाना चाहिए । और वह इच्‍छा शक्ति कैस मजबूत बने, यह प्रश्‍न है । कोई जादू नहीं, केवल प्रयास करें, बार बार प्रयास करें । जो सोचा है उसे पूरा करने की ठान लो । धीरे धीरे इच्‍छा शक्ति बढ जाती है । हां, शरीर को स्‍वस्‍थ रखना जरुरी है । शरीर स्‍वस्‍थ नहीं होगा तो कठोर परिश्रम कैसे करोगे । प्रतिदिन योगा, एक्‍सरसाइज  करनी चाहिए और नहीं तो वाकिंग तो अवश्‍य करो । खाने पीने की चीजों के बारे में सर्तकता बेहद जरुरी है । तब कोई आपको सफल होने से रोक नहीं सकता ।

No comments:

Post a Comment