फालतू लोगों की राय पर ध्यान न दो
अक्सर लोग बिना मांगे सलाह देते रहते हैं । फालतू लोगों की सहमतियां लेना छोड
देना चाहिए । उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए । उनकी निन्दा या प्रशसा
की परवाह नहीं करनी चाहिए । बिना मांगे न तो सलाह लेनी चाहिजए और न ही देनी चाहिए
। बहुत से लोग तो हर फील्ड के मास्टर होते हैं हर मामले में सलाह देना उनका काम
होता है, अपनी सलाह देने मे आतुर रहते हैं चाहे वह जान कार हो या नहीं । अपने
बिचार से काम लेना चाहिए । जो स्वविवेक कहे वही करना चाहिए । दूसरों के भरोसे
रहना ठीक नहीं । मजबूत इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति बुरे मौसम का रोना नहीं रोता और
न हीं बुरे दिनों की कहानियां सुनाता है । अपनी चिन्ता या परेशानी को बढा चढाकर
कहना मूर्खता है । नेगेटिव सोच हमारी उपयोग क्षमता या शक्ति को समाप्त कर देती है
।
No comments:
Post a Comment