Monday, August 11, 2014

बहसबाजी से दूर रहे बहसबाजी से दूर रहना ही बेहतर है । अक्‍सर लोग बहसबाजी करके अपनी इमेज को खराब कर लेते हैं और बाद में पछतावा करते हैं । अच्‍छा होगा बहसबाजी से दूर रहो । ये भी बार बार के ेप्रयास से ही समझ में आता है । बात को संक्षेप में कहना और कम बोलना ही ठीक रहता है । तुमने देखा होगा जो लोग ज्‍यादा बोलते हैं वे थोडी दूर के लिए भले ही अच्‍छे लगें या लोगों में फेमस हो जाएं लेकिन जल्‍दी ही आपको बुरा लगने लगता है । ऐसा ही दूसरे के साथ होता है । यदि आप बहुत बोलते हैं या बहस करते हैं तो दूसरा व्‍यक्ति आपको घटिया कहने लगता है मन ही मन में । तो आज से प्रण कर लो कम बोलेंगे अच्‍छा बोलेंगे ।


No comments:

Post a Comment