Friday, August 22, 2014

सही मायने में जीना क्‍या है


ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जो ऊचे ऊंचे पदो पर तो पहुंच गये हैं लेकिन उनके भीतर एक संतोष नहीं दिखता । वे बेहद परेशान रहते है। । उनका जमा किया हुआ पैसा भी गलत खर्च होता ही रहता है । दुख तो इस बात का है कि पढे लिखे लोग भी दोड में शामिल है और दिन प्रतिदिन तनाव में घिरते चले जाते है। । तब जीवन में सही मायने में जीना क्‍या है । शायद हम अपनी भीतरी शक्ति को पहचानना भूल गये हैं । यूं ही लोगों की देखा देखी दौड में भागना ठीक नहीं । बाहरी दौड में चैन नहीं मिलता । जीवन में संतोष हो, एक ठहराव हो, यह जरुरी

No comments:

Post a Comment