Monday, August 11, 2014

बदलाव धीरे धीरे लाएं



बदलाव धीरे धीरे लाएं
बदलाव लाना हो तो धीरे धीरे लाया जाना चाहिए । यदि हम सोचें कि अचानक सब कुछ बदल जाए तो सोचना भूल होगी । बात चाहे व्‍यवहार की हो या निजी परिवर्तनों की । परिवर्तन दूसरे के बीच लाना हो तो बदलाव धीरे धीरे ही लाया जा सकता है । अनावश्‍यक बोलना और अनावश्‍यक खाना इन पर कंट्रोल करने में थोडा समय लग सकता है । अपने सुन्‍दर शरीर और व्‍यक्तित्‍व  के लिए अपने पर ध्‍यान देना चाहिए भले ही बदलाव में थोडा समय लग जाए । आप चाहते हैं कि मेरे बच्‍चे में अच्‍छे बदलाव आएं तो वे बदलाव एकदम नहीं आएंगे, धीरे धीरे आएंगे ।

No comments:

Post a Comment