Monday, August 11, 2014

कंजूसी और किफायत



कंजूसी  और किफायत
कंजूसी और किफायत में फर्क है । जो लोग बचत की भावना रखते हैं और बचत करते हैं वे जीवन में दुखों से काफी हद तक दूर रहते हैं । इसके विपरीत जो फालतू खर्च करते हैं और बचत नहीं करते, वे बाद में अवश्‍य ही दुखी रहते हैं । इसलिए आज से ही बचत करने की ठान लें । केवल ठान ही न लें बल्कि आज से ही बचत करना शुरु कर दें । हां बचत और कंजूसी में फर्क होता है । बचत करने का यह अर्थ नहीं होता कि कंजूसी करना शुरु कर दो । कंजूसी का मतलब तो यही है न कि जो दैनिक जीवन में खर्च करने होते हैं उनपर पर भी रोक लगा दो और पैसा इक्‍टठा करना शुरु कर दों । कंजूसी और बचत के अन्‍तर को ध्‍यानपूर्वक समझ लों ।

No comments:

Post a Comment