Saturday, September 4, 2010

मौन क्‍या है ? मेरी सोच के अनुसार मौन का अर्थ है किसी भी विषय पर अपने विचार प्रकट ना करना । मौन का अर्थ गूंगा होना नहीं है । विचारों से शून्‍य होना ही मौन है । आते जाते विचारों को देखना, भावों को महसूस करना, उनके साथ किसी प्रकार का विरोध उत्‍पन्‍न न करना – सब कुछ स्‍वीकार कर लेना । अपने मन और शरीर के प्रत्‍येक अंग को अनुभव करना – यही साक्षी है ।

No comments:

Post a Comment