हर व्यक्ति में क्षमताएं होती हैं ऊंचे शिखर पर पहुंचने की । लेकिन मन के डांवाडोल होने के कारण कठिनाईयां आ जाती हैं । मन बुदिध पर हावी हो जाता है । मन को कंट्रोल में करने के बाद ही अच्छे और सुन्दर कार्यै किए जा सकते हैं । आत्मविश्वास की कमी होने के कारण ऐसा होता है । अपने पर विश्वास न करके मन हावी हो जाता है और वह भी कभी स्थायी नहीं रहता । तुम क्या करना चाहते हो, यह जानना है तो मन को कंट्रोल में करना ही होगा । एकाग्रता की कमी से ही हमारी शक्तियां बंट जाती हैं । संकल्पशक्ति की कमी से साहस में कमी होती है । ऐसा क्यों होता है, यह समझना होगा और मन के डांवाडोल होने के कारणों को जानना होगा ।
No comments:
Post a Comment