Monday, August 23, 2010

हर व्‍यक्ति के बीच एक अच्‍छा पहलू भी होता है, जो सभी को अच्‍छा लगता है । लेकिन मुश्किल के क्षणों में हम उस पहलू को भूल जाते हैं । यदि इस बात को पति पत्‍नी समझ लें तो तलाक की नौबत आ ही नहीं सकती । तलाक की स्थिति तभी उत्‍पन्‍न होती है जब दोनों अपने जीवन साथी का वह सुन्‍दर पहलू भूल जाते हैं । होना तो यह चाहिए कि हम बुरे पहलू को समाप्‍त करक अच्‍छे पहलू का स्‍वागत करें, विकास करें, किन्‍तु प्राय बहुत कम होता है । हम अपने अभिमान के कारण दूसरे की छवि को छूमिल करने का प्रयास करते हैं ताकि हम अपने को विजयी घोषित कर सकें । हमें याद रखना चाहिए कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति में अच्‍छे और बुरे पहलू होते हैं ।

No comments:

Post a Comment