एक बात जो देखी गई है वह यह है कि यदि व्यक्ति का मन कमजोर है तो सब कुछ रंगहीन दिखता है । अपनी हिम्मत हारने पर बडे बडे पद, प्रसिदिध और बडे बडे मकान, दुकान, सुविधाएं, पैसा, बैंक बैलेंस सभी सुविधाएं सारहीन प्रतीत होती हैं । ऐसा लगता है मानो सुख और खुशी जिसे हम समझते हैं, वह मात्र अपने मन का ही पाजिटिव खेल है, इससे ज्यादा कुछ नहीं । या इसके विपरीत । खेल है, इससे ज्यादा कुछ नहीं ।
हाँ ! यह ठीक बात है अपने पर विश्वास रखना ही चाहिए !
ReplyDelete